*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पंचकूला को सोलर सिटी बनाने के लिये अनेक विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक।

-2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य-उपायुक्त
–जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य प्रगति पर, जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड होगा कम-उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

For Detailed News-


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला में स्थित 38 सरकारी भवनों पर लगभग 1500 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 43 सरकारी भवनों पर 3500 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से अक्षय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO ) के द्वारा लगाए जाने है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर का चयन सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये किया गया हैं। जिसके अंतर्गत 2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक कार्य समूह का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से इन तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से अनेक गतिविधियां चलाई जायेगी।


 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि सेक्टर-5 के मुख्य सड़कों का चयन सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए किया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा यवनिका पार्क सेक्टर-5 मे 10 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य चल रहा है जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड कम हो जाएगा।


  उपायुक्त ने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये दो सप्ताह में 10-10 साइटों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जगह का चयन होते ही इ-चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे आम जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने अन्य विभागों को भी संबंधित कार्य दो सप्ताह में पूरे करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


 बैठक में बताया गया कि सीआरपीएफ पिंजौर के परिसर में 500 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग (हरेडा) को भेजा गया हैं। इसके अलावा नगर निगम पंचकूला ने गांव नग्गल के समीप 2.0 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर लगाने के लिये 8 एकड भूमि चिन्हित की है।  


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, हरियाणा नवीन एवं नवीकरण उर्जा विभाग मोहम्मद इमरान रजा, हरियाणा शहरी विकास, नगर निगम, हरियाणा रोडवेज, जनस्वास्थ्य, वन विभाग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।