उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने सीवर या सैपटिक टेंक की साफ सफाई का कार्य मशीनों के माध्यम से ही करवाये जाने के दिये निर्देश।
– सीवर की साफ सफाई के दौरान किसी भी सफाई कर्मचारी की ना हो मृत्यु- उपायुक्त
–सीवर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने के दिये निर्देश-उपायुक्त
पंचकूला, 7 जुलाई- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला अधिकारियों को सीवर या सैपटिक टेंक की साफ सफाई का कार्य मशीनों के माध्यम से ही करवाये जाने के निर्देश दिये ताकि सीवर की साफ सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी को किसी भी प्रकार की जान माल की हानि न हो।
श्री विनय प्रताप सिंह आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मैनवल स्कवेंजर सर्तकता कमेटी की त्रिमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारी द्वारा मैनवल तरीके से सीवर की साफ सफाई करवाना बहुत ही आवश्यक हो तो यह सुनिश्चित किया जाये कि सीवर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारी को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया हो तथा वह व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे स्वसन मास्क, कृत्रित स्वसन जाली या वायु शोधक गैस मास्क, हाथ के दस्ताने, हैलमेट, सुरक्षा चस्में, सुरक्षा कपड़े, बरसाती सुरक्षा सर्च लाईटे से लैस हो।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सीवर की साफ सफाई का कार्य केवल उन्हीं सफाई कर्मचारियों से करवाया जाये जो इस काम के लिये पहले से ही डेग्जिनेट किये गये हो तथा उन्हें इस कार्य का प्रशिक्षण लिया हो। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यह होना चाहिये कि सीवर सफाई के दौरान किसी भी कर्मचारी की मृत्यु न हो।
श्री विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसी सभी आॅउटसोरसिंग एजेंसी जो सीवरमैन उपलब्ध करवाने का कार्य करती है से एफीडेविट लें कि वे अपने सीवरमैन या सफाई कर्मचारियो ंको व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवायें गये है। इनकी कमी के कारण यदि किसी भी सीवरमैन या सफाई कर्मचारी की सीवर की साफ सफाई के दौरान मृत्यु होती है तो इसके लिये संबंधित ऐजेंसी स्वयं जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों से यह एफिडेविट आगामी दो सप्ताह के अंदर जमा करवाये जायें।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि जिला में बिना व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के सीवर की साफ सफाई का कोई भी मामला किसी के भी संज्ञान में आता है तो वह उसका फोटो खींचकर उन्हें भेज सकते है। वह स्वयं ऐसे मामले का संज्ञान लेंगे तथा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्य इस मामलें में अपने सुझाव उनके कार्यालय को लिखित रूप में भिजवा सकते है।
बैठक में एसीपी ममता सौदा, जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल तथा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।