*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा-आरटीए
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों का किया जा रहा है निरीक्षण-आरटीए

पंचकूला, 19 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह कल 20 सितंबर 2021 को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीए श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित लगभग 41 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अगस्त माह में स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि सितंबर माह के लिए भी स्कूली बसों के निरीक्षण के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार परिवहन, शिक्षा, पुलिस व हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया जा रहा है कि वे तय मानदण्डों को पूरा करती हैं या नहीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में नये दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के अलावा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए इस तरह के प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

https://propertyliquid.com