IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 22 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 5, मोहाली व अंबाला के 2-2 , कैथल के 3, कुरुक्षेत्र और करनाल का एक एक मामले सहित 14 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 66 मामलों में सेक्टर 21 के 4, पिंजौर के 10, पुराना पंचकुला के 8, सेक्टर 4 के 11, राजीव कॉलोनी, एम डी सी कॉम्प्लेक्स के 3 -3, गांव कोट, सुरजपुर, बरवाला, सेक्टर 15, 12 ए, 11, 23 , सेक्टर 12 एवम् सी एम रेजिडेंस के 2 मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 2, 9, 10, 16, 18, 26, औद्योगिक एरिया फेस 1, कालका, नानकपुर में भी एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1893 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 1536 तथा 345 मामले बाहर के है। इनमे से 987 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 539 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 28160 नमूने लिए गए है। इनमे 26101 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 166 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।