उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मंगलवार को पंचकूला में 75 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 18 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मंगलवार को पंचकूला में 75 मामले पोजिटिव आए। इनमें 13 बाहर के शामिल है। चण्डीगढ व हिमाचल प्रदेश के 2-2, पंजाब के 7, नारनौल व कुरूक्षेत्र का एक-एक मामला आया है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के सैक्टर 8 में 4, सैक्टर 19, 20, 21, सैक्टर 9, 10 व पिंजौर एवं आईटीबीपी में तीन-तीन एवं सैक्टर 15 में भी 9 मामले आए है। इसी प्रकार सैक्टर 25, सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 4 व 5, कुण्डी, सैक्टर 4, कालका, सैक्टर 27 व सैक्टर 17 में भी एक एक मामला पोजिटिव आया है।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला के 26152 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। इनमें 24143 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए और 477 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। जिला में अब तक 1531 मामले पोजिटिव पाए गए हैं इनमें पंचकूला के 1267 व 244 बाहरी राज्यों व जिलों से सबंधित है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब 861 पोजिटिव केस ठीक हो गए है तथा 398 मामले एक्टिव हैं तथा शेष रोगियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।