उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के खेतों में टिड्डी दल के आक्रमण की आंशकाओं के मध्येनजर कृषि विभाग द्वारा किसानों को निजात दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के दक्षिण जिलों के कुछ गंावों में टिड्डियों का प्रकोप देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वैसे तो सामान्य रूप से टिडडी दल का प्रकोप रेगिस्तानी इलाकों में होता है। फिर भी किसानों को इसके लिए सचेत एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि टिड्डी का आक्र्रमण हो जाता है तो किसानों को तेज शोर करना चाहिए ताकि टिड्डी दल को भगाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि यदि टिड्डी दल का अधिक संख्या में आक्रमण हो जाता है तो कृषि विभाग द्वारा किसानों को अपने खेतों में बेंडीकर्ब, साईकलेपाईरिफोस, डेल्टामेथरिन, फिपरोनील, मेलाथियान जैसे कीटनाशकों के छिडकाव की सिफारिश की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में टिड्डी दल के आक्रमण से किसानों के खेतों को बचाने के लिए ट्रैक्टर चलित स्प्रे पैम्पों की सूची तैयार कर ली गई है।
श्री आहूजा ने बताया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें टिड्डी के नियंत्रण हेतू हरियाणा बीज विकास निगम के बरवाला केन्द्र पर 2000 लीटर क्लोरपायरीफोस कीटनाशक का भण्डारण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में टिड्डी के आक्रमण की आंशका बहुत कम है फिर भी एहतियातन के तौर पर किसानों से अनुरोध है वे अपने खेतों का निरीक्षण करते रहे। यदि उन्हें कहीं भी टिड्डी दल की सूचना मिलती है तो तुरंत अपने नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दें ताकि समय पर उसकी रोकथाम की जा सके।