उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।
पंचकूला 29 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला टाउन प्लानर विभाग की ओर से जिला की शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों में किसी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्व लगाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र की पिंजौर-कालका, गांव रायपुर, चिकन, वासुदेवपुरा आदि इसके साथ लगते क्षेत्र में निर्माण कार्य पर प्रतिबंद्व लगाया गया है। इसलिए जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में कोई भी अवैध निर्माण कार्य न करें जिसके कारण उनके धन की बर्बादी हो।