INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है।

पंचकूला  2 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में प्र्याप्त मात्रा में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधांए एवं उपकरण का स्टाॅक उपलब्ध है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए आंकलन अनुसार जिला में 10275.5 लिटर हैण्ड सैनीटाईजर उपलब्ध है। इसी प्रकार हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 200 मिलीग्राम की क्षमता 8850 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 300 मिलीग्राम की क्षमता 300 तथा हाईड्रोक्लोरोक्वीन सल्फेट 400 मिलीग्राम की क्षमता 9850 तथा क्लोरोक्वीन फोसफेट टेबलेट 250 मिलीग्राम की क्षमता 5200 तथा फाॅसफेट टेबलेट 500 मिलीग्राम की क्षमता 700 उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्लोरोक्वीन फाॅसफेट सिरप 312, तथा एन 95 मास्क 2645 एवं 3 प्लाई मास्क 71060 एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण  2565 की क्षमता में उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!