*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार मंगलवार को 65 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार मंगलवार को 65 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 44 पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9507 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7231 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6871 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 244 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 91872 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सीआरपीएफ, कालका, एमडीसी-5, सैक्टर 8, 9, 11, व 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार अमरावती एन्कलेव, सैक्टर 4, 6, 25 व 27 में दो दो, एंव सैक्टर 7, 12 व 12ए, तथा 15, में तीन तीन तथा सैक्टर 16 व 17 में चार चार और सैक्टर 20 में 7 ममाले पोजिटिव पाए गए है।