राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे।

पंचकूला,13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर प्रार्थना की छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं ताकि हम सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा मेरी जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है।

https://propertyliquid.com


बैठक में छठ पूजा समिति के प्रधान कांशी नाथ, उप-प्रधान चन्देश्वेर चौरसिया, महासचिव इन्द्रजीत चौरसिया, उप-प्रधान विनय पांडे, कैशियर संजय पांडे, सदस्य जगननाथ पंडित, दिनेश चौरसिया, विनोद चौरसिया, मोहन यादव, संजय पंडित, विनोद कुशवाहा, राजिन्द्र नूनीवाल, अशोक कुमार और बिन्दा पंडित मौजूद थे।