State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपायुक्त ने सरल पोर्टल के कार्य को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– राईट टू सर्विस के तहत प्राप्त आवेदनों को तय समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सरल पोर्टल को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों की बैठक ली। उपायुक्त ने सभी विभागों को सरल पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को राईट टू सर्विस के तहत तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला, नगर निगम कालका, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सेकटरी आरटीए, राजस्व विभाग, पचंकूला, बरवाला, कालका, मोरनी और रायपुररानी के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों, मोरनी वन विभाग व पिंजौर वन विभाग, जिला कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग विभागों से सरल पोर्टल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।


उन्होंने कम स्कोरो वाले विभागों को चेताया कि वे जल्द ही लंबित आवेदनों का निपटान करें और अपने स्कोर को बढ़ायें ताकि जिला पंचकूला प्रदेश में पहले व दूसरे नंबर पर स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आवेदनों को आरटीएस दायिरे से बाहर ना जाने दें। उन्होंने कहा कि आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम पचंकूला डाॅ. ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एमसी पंचकूला के जेटीओ आकाश कपूर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।