*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान- महावीर कौशिक
-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-उपायुक्त

For Detailed News


पंचकूला, 9 मार्च- जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की।


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। रक्तदान शिविर में प्रथम बार 12 युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में एक बार जरूर रक्तदान करें।


रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, तभी किसी जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पहुचाकर उनका जीवन बचाने जैसा पुण्य कार्य किया है।


उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 की डाॅक्टर दीपिका के नेतृत्व में 6 लोगों की टीम द्वारा 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, अध्यापन में स्टेट अवार्डी एवं सेवानिवृत अध्यापिका मोहिंद्र कौर, श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, प्रवीण सिंघला, दीपक शर्मा और सतगुरु प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।