*Draw of Lots for Vacant Vending Sites Successfully Conducted*

उपायुक्त ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म मालिकों व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना ना करने वाले पोल्ट्री फार्मों को किया जायेगा बंद

-दिशा निर्देशों की पालना  सुनिश्चित करने के लिये 6 टीमों का किया गया गठन-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई-   उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से सख्ती से निपटा जायेगा व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना ना करने वाले पोल्ट्री फार्मों को बंद किया जायेगा।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म मालिकों व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या का मुख्य कारण पोल्ट्री फार्म है। उन्होंने पोल्ट्री फार्मों को निर्देश दिये कि वे मुर्गीयों को दी जाने वाली फीड में दवाई का प्रयोग करें ताकि मक्खियां पैदा ना हो। इसके अलावा गांव में नियमित तौर पर दवाई का छिड़काव किया जायें और पोल्ट्री फार्म में फ्लाई पेंट का प्रयोग किया जाये जोकि मक्खियों की समस्या दूर करने में काफी कारगर है।


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बीडीपीओ, तहसीलदार, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, कृषि विभाग के उपनिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 6 टीमों का गठन किया गया हैं। ये टीमें गांव का दौरा कर इन दिशा निर्देशा की पालना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों को स्पष्ट किया कि यदि इन दिशा निर्देशों की पालना नहीं की जाती तो दोषी पाये जाने वाले पोल्ट्री फार्म पर सख्त कार्रवाही की जायेगी और उन्हें नियमानुसार बंद कर दिया जायेगा। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि वर्तमान में 92 पोल्ट्री फार्म संचालित है, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना न करने पर दोषी पाये गये 5 पोल्ट्री फार्मो को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इन पोल्ट्री फार्मों को आगामी 60 दिन में बंद कर दिया जायेगा।


उपायुक्त ने कहा कि पोल्ट्री फार्मो की वजह से पैदा होने वाली मक्खियों की समस्या से बरवाला-रायपुररानी के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि पोल्ट्री फार्म गांव में दवाई का छिड़काव करवायें ताकि जुलाई में बरसात के मौसम में मक्खियों की समस्या दोबारा ना पनपे।


पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा कि वे न केवल आज उपायुक्त द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करेंगे बल्कि सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने वालों का नाम भी उजागर करेंगे ताकि उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाही की जा सके।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया सहित बरवाला-रायपुररानी पोल्ट्री फार्म के मलिक व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।