अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।