अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19 पॉजिटिव मामले आए

पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19
पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 390 तथा 97 बाहरी जिलों व राज्यों के है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 21 पंचकूला तथा 4 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, रायपुररानी व पिंजौर में एक एक मामला तथा सेक्टर 10, 19, 16 व सेक्टर 4 में 2-2 पॉजिटिव व सेक्टर 12 में 3 तथा आई टी बी पी में 7 पॉजिटिव मामले आए है । बाहर से आए मामलों में ढकोली, पीरमुछला में एक – एक तथा चंडीगढ़ के 2 मामले पॉजिटिव आए है। अब जिला में 235 एक्टिव मामले है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 155 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए तथा बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।