*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ को कम करने व उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये अतिरिक्त दुकानों की सूचि जारी की जा रही है। ये दुकाने और डिपार्टमेंटल स्टोर जिलावासियों के लिये फोन काॅल पर होम डिलीवरी करना सुनिश्चित करेंगें। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को कल जारी किया गया था।

https://propertyliquid.com


अनिल डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 9888292645, 9888334208, मद्रास जनरल और प्रोविजनल स्टोर के फोन नंबर 9803005004, फलैवर्स आॅफ गुजरात फाॅर वेजिटेबल होम डिलिवरी के फोन नंबर 9872268422, केशवी जनरल स्टोर के फोन 9815022256, टाॅप डिपार्टमेंटल स्टोर पर मनोज के फोन नंबर 9872433677 व 9878156095 पर संपर्क कर आवश्यक सामान की होम डिलिवरी करवाई जा सकती है।