उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्रों की स्टार रेटिंग को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
15 अक्तूबर तक सभी नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
प्रदर्शन, सफाई, सुविधाएं और उपचार गुणवत्ता के आधार पर मिलेगी स्टार रेटिंग
पंचकूला अक्टूबर 1: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नशा मुक्ति केंद्रों की स्टार रेटिंग प्रणाली को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर 15 अक्तूबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में वर्तमान में कुल 4 नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से एक सरकारी केंद्र सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 पंचकूला में है, जबकि तीन गैर-सरकारी केंद्र सेक्टर-15, मदनपुर और बतौड़ में स्थित हैं।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों को प्रदर्शन, भवन की स्थिति, स्वच्छता, उपलब्ध सुविधाएं व उपकरण, उपचार की गुणवत्ता, डॉक्टरों व काउंसलरों की उपलब्धता जैसे मापदंडों के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।
स्टार रेटिंग की स्कीम इस प्रकार होगी:
0 से 15 अंक – वन स्टार
16 से 30 अंक – टू स्टार
31 से 45 अंक – थ्री स्टार
46 से 60 अंक – फोर स्टार
61 से अधिक अंक – फाइव स्टार
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सैनी तथा उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप जैन उपस्थित रहे।