*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने जून 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता

-पशु केसीसी, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
– संबंधित बैंक शाखाओं में लंबित पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लगभग 1143 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का दिया निर्देश

For Detailed News-


पंचकूला 9 सितंबर- जून 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
उपायुक्त ने पशु-किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम व सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की।


उपायुक्त ने बैंकरों को पशु-किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 1143 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का निर्देश दिया। उन्होंने  सभी बैंकरों को प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत स्ट्रीट वैंडरों को ऋण देने का निर्देश दिया और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित 200 आवेदनों को स्वीकृत/वितरित करने का निर्देश दिया। इस योजना के अंतर्गत  प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10,000 रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।


उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि आम आदमी खासकर गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का निपटान दो सप्ताह के भीतर कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई श्री विशाल, प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, संयुक्त निदेशक एमएसएमई श्री रितुल सिंगला, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।