राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त ने चावल मिल के प्रतिनिधियों, हैफेड व वेयरहाउस और डीएफएससी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हैफेड, वेयरहाउस डीएफएससी और जिला में चल रहे चावल मिल के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को मिलो की चैकिंग कर जल्द ही  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त के सामने हैफेड व वेयरहाउस के अधिकारियों ने विभिन्न राईस मिलो के स्टेटस को बारी-बारी पेश किया।  वेयरहाउस को अलाॅट किये गये राईस मिलो ने 19 प्रतिशत तक चावलों की डिलीवरी सरकार को दे दी गई है। हैफेड को अलाॅट किये गये राईस मिलो ने 29 प्रतिशत तक राईस डिलीवरी दे दी है। अन्य विभागों को अलाॅट किये गये राईस मिल भी चावलों की अपनी डिलीवरी जल्द ही सरकार को जमा करवा देंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों को कुछ राईस मिलो ने पूरा कर दिया है और शेष बचे हुये राईस मिल भी जल्द ही पूरा कर देंगे।


इस अवसर पर जिला खाद्य निगम के सेक्शन अधिकारी विकास, प्रियंका, राईस मिलो के प्रतिनिधि कमल सिंगला, नितिश कुमार, हैफेड के डीएम वीपी मलिक, वेयरहाउस के डीएम संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com