Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके जमीन स्थानांतरण के मामले को जल्द सुलाझने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल-  उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने घग्गर नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने और सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर प्रतिबंध को लेकर आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला पर्यावरण योजना के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। डाॅ. सोनी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।  


बैठक में जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिविल सर्जन, नगर निगम पंचकूला व कालका, उपमंडल खंड पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, वन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिवहन एवं सचिव आरटीए, खनन विभाग, वन विभाग, क्षेत्रीय अधिकारी एचएसपीसीबी, साॅयल कंजर्वेशन विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग ने भाग लिया।


उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम विभाग को आपस में समन्वय करके सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एचएसवीपी व नगर निगम को जमीन स्थानांतरण के कागज पूरा कर मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर ओद्यौगिक व अन्य क्षेत्र में कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये।


डाॅ. सोनी ने नगर परिषद कालका व जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को अपने जमीन स्थानांतरण के मामले को आपस में तालमेल करके और मुख्यालय से जल्दी पूरा करवाने के निर्देश दिये।


हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने उपायुक्त को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक पर विभागों द्वारा किये गये चालान के बारे में  एक एक करके विस्तार से जानकारी दी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त को बरवाला व रायपुररानी खंड के गांव बतौड़ व शाहपुर की सीवरेज का पानी घग्गर नदी में आने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को जल्द से जल्द सीवरेज का काम पूरा करने के निर्देश दिये ताकि सीवरेज का पानी घग्गर नदी में न आये और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस को जिला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक को रोकने के लिये ज्यादा से ज्यादा चालान काटने के भी निर्देश दिये ताकि प्लाॅस्टिक के चलन को कम किया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और लाईन विभागों से तालमेल कर जल्द ही बैठक करवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खगंवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, एचएसवीपी के एसडीओ कैलाश काला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/