MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने आर्थिक जनगणना के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता व सावधानी से इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है।

पंचकूला, 5 दिसंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आर्थिक जनगणना के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता व सावधानी से इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आर्थिक जनगणना सर्वेंक्षण की 7वीं समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जनगणना में हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वाणिज्यिक गतिविधि को शामिल किया जा रहा है। इस कार्य के लिये जिला में 176 गणनाकार लगाये गये है। उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना का कार्य आॅनलाईन मोबाइल एप से किया जायेगा और संबंधित लोगों से सूचना प्राप्त करके उसे एप पर अपलोड कर दिया जायेगा। गणनाकारों को आईडी कार्ड जारी किये गये है ताकि लोगों को सूचना देने में कोई संकोच न हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, पंचकूला के  एसडीएम सुशील कुमार व कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह, योजना अधिकारी सुनिल जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!