*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु संचिवालय के सभागार में मैरिज रजिस्ट्रेशन व परिवार पहचान पत्र के तालमेल को लेकर बैठक का आयोजन हुआ।

पंचकूला, 1 दिसंबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में लघु संचिवालय के सभागार में मैरिज रजिस्ट्रेशन व परिवार पहचान पत्र के तालमेल को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी और एसडीएम कालका राकेश संधु, डीआईओ सतपाल शर्मा एवं जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमा शंकर ने वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से मैरिज रजिस्ट्रेशन के बारे में मार्गदर्शन किया था, मैरिज रजिस्ट्रेशन व पीपीपी दोनों को एक दूसरे के साथ जोड़ दिया गया है, इस को लेकर जिले के संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई और जिले में इसको लेकर सभी प्रबंध कर लिये है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही हरियाणा सरकार के आयुष्मान भारत, बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, छात्रवृति योजना, बुढापा पेंशन आदि सरकार द्वारा चलाई गई सभी कल्याणकारी येाजना परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिले के सभी लोग इनका लाभ उठा सकते है।

https://propertyliquid.com


जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड ने बताया कि परिवार पहचान पत्र को लेकर सभी कंयूनिटी सेंटर सरकारी व नीजि स्कूलों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन इन स्थानो ंपर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र बनवा सकता हैं सरकार ने परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। जिले के सभी लोगों के लिये परिवार पहचान पत्र आॅन लाईन या इन स्थानों पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र बनावायें। हरियाणा सरकार की किसी भी योजना का बिना परिवार पहचान पत्र के लाभ नहीं लिया जा सकता।