*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामायी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रिंयका सोनी ने श्री माता मनसा देवी के दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर का दौरा किया और वंहा श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने मंदिर परिसर में स्थापित मुंडन घाट का भी निरिक्षण किया ।  उन्होने मंदिर परिसर  में संचालित तीनों भंडारों में श्रद्वालुओं के लिए लंगर की व्यव्स्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होनें कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर उन्होने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल से श्राईंन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की और मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।  श्री बंसल ने उन्हे अवगत करवाया कि मंदिर परिसर में राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान का निमार्ण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा इस प्रतिष्ठित संस्थान को स्थापित करने के लिए 20 एकड भूमि दी गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिको के लिए  वृद्वाश्रम के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

इस मौके पर  माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमति शारदा प्रजापति ,एस डी ओ राकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री अमित जिंदल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद , पार्षद श्री मति सोनिया सूद, और बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/