सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और पात्र व्यक्तियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये प्रेरित करना है

मतदाता सूचियों की निष्पक्षता एवं सूचिता ही प्रजातंत्र का आधार-जिला निर्वाचन अधिकारी

*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को दिलवाई मतदाता शपथ *

पंचकूला, 25 जनवरी- 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर आज सेक्टर-12ए स्थित सार्थक राजकीय आर्दश संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल के प्रांगण में दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल और नगराधीश श्री गौरव चैहान भी उपस्थित थे।  


उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज के ही दिन 1950 में भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था और तभी से हम हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते आ रहे है। उन्होंने बताया कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त है और देश ने अंतर्राष्ट्रीय पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और सभी पात्र व्यक्तियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय समय पर विशेष प्रयास किये जाते है। हाल ही में मतदाता सूचियों के रिविजन का काम संपन्न हुआ है तथा इन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को जिला पंचकूला के सभी मतदान केंद्रों पर किया जा चुका है। जिला पंचकूला में कुल 4 लाख 12 हजार 509 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें से 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 743 मतदाता तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 20 हजार 766 मतदाता पंजीकृत है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों और लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे प्रयास करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जुड़ने से रह ना जाये तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज ना हो क्योंकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता एवं सूचिता ही प्रजातंत्र का आधार है। उन्होंने यह भी अपील की कि जब भी अवसर आये हम सभी को पूरी निष्पक्षता से और बिना किसी दबाव के अपने मत का प्रयोग करना चाहिये ताकि हम प्रजातंत्र को और मजबूत कर सके।


उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाता सूचियों का अपडेशन का कार्य हर वर्ष 1 जनवरी को किया जाता था, जिससे नये पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने के लिये एक वर्ष का और इंतजार करना पड़ता था। परंतु अब भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों द्वारा संविधान में संशोधन करवाया गया है, जिसमें मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिये आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्तूबर निर्धारित की गई है। श्री महावीर कौशिक ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने के लिये मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जिन मतदाताओं का मतदान पहचान पत्र अधार से लिंक नही है वह अपने बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाये ताकि स्वच्छ मतदाता सूची तैयार की जा सके।


इससे पूर्व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलवाई।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता पर आयोजित निबंध लेखन, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता कार्ड भी वितरित किये।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये नगराधीश श्री गौरव चैहान ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम है नथिंग लाईक वोटिंग, आई वोट फोर श्योर। उन्होनंे कहा कि ऐसे अनेक लोग है जो सही उम्र होने के बाद भी मतदाता के रूप में अपना नामांकन नहीं करवाते। आज के दिन को मनाने का उद्देश्य यहीं है कि ऐसे मतदाताओं को हम जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जब ऐसा जागरूकता का संदेश दिया जाता है तो विद्यार्थियों के जरिये वह पूरे समाज तक पहुचता हैं इसलिये इस कार्यक्रम का आयोजन इस विद्यालय में किया गया है।
इस अवसर पर सार्थक राजकीय आर्दश संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान की महत्वत्ता पर आधारित एक लघु नाटिका का भी मंचन किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। स्कूल के प्रिंसीपल श्री पवन गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।  
इस मौके पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, निर्वाचन उप तहसीलदार पंचकूला प्रदीप कुमार, सहायक अजय राठी, सार्थक माॅडल स्कूल के फाईन आर्टस के अध्यापक भीम सिंह, पार्षद ओमवती पूनिया, श्री सुखबीर पूनिया, स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com