Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 2 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे धकोली का एक लुधियाना व दिल्ली के 2 -2 मामले शामिल है। पंचकूला के रामगढ़ में 23, पिंजौर में 6, कालका में 4 व सेक्टर 20 में 5 मधावला में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 7, 27, 15, 16, 9, 25, 12 ए में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 808 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 650 तथा 128 मामले बाहर के है। इनमे से 303 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 345 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 120136 नमूने लिए गए है। इनमे 18874 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 454 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/