*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 2 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे धकोली का एक लुधियाना व दिल्ली के 2 -2 मामले शामिल है। पंचकूला के रामगढ़ में 23, पिंजौर में 6, कालका में 4 व सेक्टर 20 में 5 मधावला में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 7, 27, 15, 16, 9, 25, 12 ए में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 808 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 650 तथा 128 मामले बाहर के है। इनमे से 303 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 345 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 120136 नमूने लिए गए है। इनमे 18874 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 454 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/