*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 27 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे कालका, एम डी सी सेक्टर 6 व सेक्टर 14 में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है ।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 438 पॉजिटिव मामले आए है तथा 107 मामले बाहर के है। इनमे से 195 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 242 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18021 नमूने लिए गए है। इनमे 17265 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 191 नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 203 नमूने आज लेकर जांच के लिए भेजे है।