गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिक्षा विभाग की टीम रही विजयी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 13: इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिक्षा विभाग और राजकीय महाविद्यालय कालका की टीमों के बीच मैच ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला गया। शिक्षा विभाग की टीम के कप्तान सौरभ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। कप्तान के इस फैंसले को टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया और राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम को मात्र 20 ओवर में 7 विकेट पर 78 रनों पर ही रोक दिया। शिक्षा विभाग की टीम की और से अशोक कुमार ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गुरमुख सिंह ने 2 ओवर में 4 रन देकर कर 1 विकेट लिया। निदेशक राजीव रतन ने भी गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई और 4 ओवर में 21 रन देकर 2 कीमती विकेट भी चटकाए। राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम की और से दिए गए मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज नवीन कुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी से विपक्षी टीम के हौंसले तोड़ दिए। पहली बार ओपन करने आये निदेशक राजीव रतन ने भी अपने साथी का बखूबी साथ निभाया और 18 गेंदों पर 28 रनों की मदद से 84 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को 10 विकेट की बड़ी जीत दिलाई। राजीव रतन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

tps://propertyliquid.com/