हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

आर.के. चौधरी, डीईटीसी , पंचकूला ने कहा की आगामी दिनों में भी विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज जिलें के गांव रिहोड की नेहा शर्मा का बीडीपीओ के लिए चयन होने पर उनके निवास पहंुचकर पुरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी और नेहा को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया।


उनहोने बताया कि आज युवा लडके व लडकियां मेहनत कर एचसीएस और आईएएस बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलें में दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आज लडकियां अपनी मेहनत और पढाई के दम पर आर्मी में आफिसर, पायलट, राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक और बडे बडे पदों पर आसिन हो रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की बेटियां लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से बेटी पढाओ , बेटी बचाओ का नारा देकर हरियाणा को ही नही , पूरे देश को संदेश दिया था। उस समय हरियाणा में बेटियांे की संख्या बेटों के मुकाबले में काफी कम थी। आज हरियाणा मे लिंगानुपात में सभी के प्रयासों से अभूतपूर्व वृद्वि हुर्ह हैं।

इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पुर्व चैयरमैन अशोक शर्मा, पुर्व सरंपच मधुबाला, रिहोड के संरपंच गुरप्रीत व गोगी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पुर्व चेयरमेन जगदीश, रणबीर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

https://propertyliquid.com/