Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

आयुष्मान भारत हरियाणा द्वारा कल 12 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे के अवसर पर यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे का आयोजन किया जा रहा है

पंचकूला, 11 दिसंबर- आयुष्मान भारत हरियाणा द्वारा कल 12 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे के अवसर पर यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता हैल्थ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत हरियाणा के चीफ एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर डाॅ. साकेत कुमार ने बताया कि इस बार का थीम लीव नो-वन  बिहाईंड रखा गया है अर्थात इस अभियान में कोई छूट न जाये। 

Watch This Video Till End….