*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में हवन-यज्ञ किया गया

चंडीगढ़:

आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में हवन-यज्ञ किया गया

परम श्रद्धेय गुरुदेव स्वामी रामदेव जी महाराज के संकल्प और निर्देशानुसार योग-यज्ञ संस्कृति के कार्य को मूर्तरूप देने हेतु पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की ओर से योग के साथ-साथ यज्ञ के कार्यक्रमों को भी समाज में पुन:स्थापित करने के पावन उद्देश्य के अन्तर्गत ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत — आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर सेक्टर 42 बी, पब्लिक पार्क, चंडीगढ़ में सुबह 8:00 बजे हवन-यज्ञ किया गया और साथ में तिलक होली बड़े हर्ष के साथ खेली गई |  इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंघल जी ने बताया कि पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि हम इस वैदिक संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे | इस श्रृंखला में महीने में कम से कम दो हवन-यज्ञ के कार्यक्रम पतंजलि समिति के माध्यम से किये जाएगे |

इस उपलक्ष्य में  पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी श्री विनोद भरद्वाज तथा जनक मंढोत्रा, राज्य प्रभारी युवा भारत तथा अंजना सोनी, राजेश कुमारी राज्य कार्यकारणी सदस्य, सुश्री सुधा राणा, जिला महिला प्रभारी चंडीगढ़ (वैस्ट), पांडेय जी  एवं सुधीर कटारिया  जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान तथा सुनीता सिंघल, प्रोमिला कुमारी, मीनू सचेदवा, अंजना चौहान, सरोज, ईश्वर, विजय, सुरेंदर आदि सदस्य उपलब्ध रहे |

अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों की वीडियो को “News7World” यूट्यूब चैनल व बुलेटन में प्रसारित करवाने के लिए भेजें आपके नाम व फोटो के साथ प्रसारित की जा सकती है| Email–[email protected]

    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!