State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

आतंकवाद विरोधी दिवस : नगराधीश अजय सिंह ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की दिलाई शपथ

सिरसा, 20 मई।

For Detailed News


आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर नगराधीश अजय सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने और किसी भी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने शपथ दिलवाने के उपरान्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है क्योंकि देश है तो हम सब है, अगर देश नहीं तो कोई नहीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का राष्ट्र के प्रति नैतिक दायित्व बनता है कि वह किसी न किसी रूप में राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान देता रहे।