राजकीय महाविद्यालय, कालका में " लोकतंत्र में मतदान का महत्व" पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

लाखों रुपयों की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ दो काबू

लाखों रुपयों की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ दो काबू

सिरसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिलाभर में नशा तस्करों के  खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन सिरसा के नजदीक से दो युवकों के कब्जा से लाखों रुपये कीमत की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपियों की पहचान करनैल सिंह उर्फ कैलू पुत्र बंता सिंह निवासी गांव वनावन जिला अलवर (राजस्थान) व सोनू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मंडापुर जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि एक पुलिस टीम एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुरानी कचहरी रोड पर रेलवे पार्क के नजदीक मौजूद थी कि लालबती चौक की तरफ से दो नौजवान लड़के बैग लिए आते दिखाई दिए जो दोनों युवक सीआईए की टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे तो सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों को बैग सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी रामकुमार एसडीओ पंचायती राज अधिकारी सिरसा को बुलाकर बैग की तलाशी ली तो बैग से 61 डिब्बे कुल 12,200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई। आरोपियों से सप्लायरों के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़ी गई नशीली गोलीयों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.25 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों द्वारा नशीली गोलियों की सप्लाई सिरसा व कालांवाली क्षेत्र में की जानी थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!