*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका में मेगा शिविर का किया आयोजन

For Detailed News-

पचंकूला, 29 अक्तूबर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पचंकूला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका में मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री प्रमोद गोयल व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, परविधिक स्वयं सेवक व पैनल अधिवक्ताओं ने बढ-चढकर भाग लिया।


इस अवसर पर समस्य सचिव श्री प्रमोद गोयल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी जागरूकता के साथजन सेवा में भी अहम योगदान दे रहा है।


इस शिविर का संचालन में स्काउट्स, एनसीसी के छात्र व अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस शिविर में यातायात पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण, समाज कल्याण, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, श्रम विभाग, सीएससी, बिजली निगम, जिला रेडक्रास, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण स्वरोजगार विभाग, लीड बैंक आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्तियों के ऑनलाइन व लिखित आवेदन करवाए। इन विभागों के कर्मचारियों ने सबकी शिकायतें भी ली हैं, जिसका समाधान जल्द ही करवाया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की व दवाइयां दी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 60 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अलावा नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के डॉक्टरों की टीम द्वारा 80 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।


इस मौके पर मुख्य दंडाधिकारी डॉ. कविता कंबोज, कालका की सिविल जज श्रीमती गीतांजलि, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल, कॉलेज की प्रिंसीपल प्रोमिला मलिक सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।