*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन-उपयुक्त विनय प्रताप सिंह

कुल 6 लाख 12 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप की जाएगी वितरित-उपायुक्त

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः 20 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 26 सितंबर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर, 2021 को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन एवं दृष्य कला संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंचकूला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला तथा रायपुररानी खण्ड से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि निष्पादन कला तथा दृश्य कला प्रतियोगिता के लिए कुल 6 लाख 12 हजार रूपए की राशि की ईनाम राशि वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निष्पादन कला प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमशः 20 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जायेगी। उन्होंने बताया कि दृश्य कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 4 हजार, द्वितिय पुरस्कार के लिए 3 हजार तथा तृतिय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपए की राशि प्रदान की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 0172-2793877 व 2793884 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in  तथा ई-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।