46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में 5 व 6 अक्तूबर को होगा ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– निष्पादन एवं दृश्य कला संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये  24 सितंबर तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त
— जिला के 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार प्रतियोगिताओं में लें सकते है भाग-उपायुक्त
–  ब्लाॅक स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला जिला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  में ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 व 6 अक्तूबर को किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन कला में संगीत कला विधा के लिये हरियाणवी लोकगीत शीर्षक के साथ एक दल में अधिकतम 15 कलाकार भाग लें सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति पारंपरिक परिधान मे देनी होगी। इस दौरान फिल्मी धुनों का प्रयोग वर्जित होगा और जीवंत प्रस्तुति दी जानी आवश्यक होगी। इसी प्रकार नृत्य कला विधा में हरियाणवी लोकनृत्य शीर्षक के साथ प्रस्तुति देनी होगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की रिकाॅर्डिंग का प्रयोग वर्जित होगा। संगीत व नृत्य कला विधा में 5 से 6 मिनट की प्रस्तुति देनी होगी जबकि रंगमंच कला विधा में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका शीर्षक के साथ 7 से 8 मिनट की प्रस्तुति देना अनिवार्य है।  


उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार दृश्य कला में चित्रकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 3 घंटे की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मूर्तिकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 5 घंटे की क्ले माॅडलिंग (रियलिस्टिकध्एब्स्ट्रेक्ट) पी.ओ.पी.धातु, लकड़ी व पत्थर आदि में कार्विग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार भाग लें सकते है। प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


24 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में आवेदन करने के लिये दल का लीडर, कलाकार अपना नाम तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का नाम सहित पता, मोबाईल नंबर, ई-मेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां विभाग में ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail.com के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, एससीओ-29, दूसरी मंजिल सेक्टर-7सी मध्यमार्ग चंडीगढ़ पते पर 24 सितंबर 2021 सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान इन सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं सत्यापित कर साथ लेकर आना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 9780071003 व 6239573353 पर और केवल मूर्तिकला के लिये दूरभाष नंबर 8968697007 पर संपर्क किया जा सकता हैं।