State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा जिला के लोगों को तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 20086 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 120 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये जा रहें है।

  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक श्री योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर जल्द ही आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो जायेगें। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आम जनता उचित मूल्य की दुकानों से 25 रूपये प्रति झण्डा के हिसाब से खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 5,500 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 3,586 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें एंव रायपुररानी केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें भेजे जायेंगें।  उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहायक खाद्य एंव पूर्ति अधिकारी एंव निरीक्षक व उप-निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है।

https://propertyliquid.com