जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

आगामी 6 से 8 दिसंबर तक मनाये जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

पंचकूला, 26 नवंबर- आगामी 6 से 8 दिसंबर तक मनाये जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह को पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान लगाये जाने वाल स्टालों, प्रदर्शनी, सेमिनार व शोभायात्रा के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस समारोह में छात्रों और आम नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भले ही 21वीं शताब्दी में भौतिक रूप से समाज ने काफी प्रगति की है परंतु मानवीय मूल्यों में काफी ह्वास आया है। इस गीता जयंती जैसे समारोह का उद्देश्य ज्ञानयोग, भक्तियोग और कर्मयोग के भगवतगीता के संदेश को आम जन मानस तक लेकर जाना है और मानवीय मूल्यों में उच्च आदर्शों की स्थापना करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्कूली और काॅलेज के विद्यार्थियों की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ाना है ताकि भौतिक विकास के साथ उनका मानसिक और आत्मिक विकास भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि भगवतगीता में मानव जीवन के अंतिम लक्ष्य के बारे में बताया है, जिससे प्रभावित होकर समाज हिंसा, घृणा और ईष्या को छोड़कर प्रेम भावना और विश्व भ्रातृत्व की भावना से कार्य करता है, जिसकी आज के समय में बड़ी जरूरत है। 

इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….