*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आईएएस अधिकारी अनीश यादव ने संभाला सिरसा उपायुक्त का कार्यभार

सिरसा, 5 जून।

For Detailed News-


नवनियुक्त्त उपायुक्त श्री अनीश यादव ने शुक्रवार गत सायं कार्यभार संभाल लिया है। बतौर उपायुक्त उनकी यह पहली नियुक्ति है। इससे पूर्व वे हिसार में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। अनीश यादव सिरसा में सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन (एसीयूटी)भी रह चुके हैं। इसके बाद फिरोजपुरझिरकां में एसडीएम के पद पर रहे तथा कुरूक्षेत्र व करनाल मेंं अतिरिक्त उपायुक्त रह चुके हैं। अनीश यादव 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।  

https://propertyliquid.com


नवनियुक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से रोकथाम के साथ-साथ आमजन को सरकारी सेवाओं का समबद्ध लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। संक्रमण पर जल्द अंकुश लगाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।