*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर पीएनबी आरसेटी रायपुररानी में एलडीएम  पंचकूला के समन्वय से जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 22: पीएनबी आरसेटी रायपुररानी द्वारा आज  अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर पीएनबी आरसेटी रायपुररानी में एलडीएम  पंचकूला के समन्वय से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसने  पर्यावरण  संरक्षण के लिए भारत सरकार की पहल, मिशन लाइफ पर अभियान मोड में लोगों  को  जागरूक किया गया। अभियान में सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री सुरिंदर कुमार शर्मा एलडीएम पंचकुला और श्री राज कुमार, निदेशक आरसेटी रायपुररानी ने मिशन लाइफ के महत्व और पहल पर बात की और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज कैसे मदद कर सकता है पर विस्तार से बताया। शिविर में लोगों को  वृक्षारोपण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर आरसेटी परिसर में पौधारोपण भी किया गया । सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

https://propertyliquid.com/