*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय कला मुकाबलों में बिटना के 3 विद्यार्थियों ने जीता पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- राज्य स्तरीय कला  मुकाबला इंद्रधनुष कंपटीशन अंबाला जिला के फारुखा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13-14 जनवरी 2023 को करवाया गया, जिसमे  6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में  जिला पंचकूला के जिला स्तर पर जीते हुए सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसमें   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना के 3 विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किये।

इस प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में कक्षा सातवीं के नवनीत  ने  विजुअल आर्ट (3 डी)  में प्रथम स्थान हासिल किया, लड़कियों के वर्ग में छठी कक्षा की सोनम ने विजुअल आर्ट (2 डी) में द्वितीय स्थान हासिल किया और इसी विद्यालय की कक्षा सातवीं की पूजा ने भी विजुअल आर्ट (3 डी) मे द्वितीय स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।  नवनीत ने मूर्तिकला में  मिट्टी से तीन संगीतकार वाद्य यंत्र बनाये इसी प्रकार पूजा ने मिट्टी से गांव का दृश्य बनाया जिसमें कुछ औरतें कुए से पानी भरते हुए दिखाई है, सोनम ने अपनी पेंटिंग में स्वयं का चित्र बनाया और अपने सपनों की दुनिया को फूलों और तितलियों के साथ दिखाया ।कला प्राध्यापका कंवलजीत कौर ने बताया कि यह कला मुकाबले कला उत्सव के अंतर्गत विभाग की तरफ से हर साल करवाए जाते हैं  जिससे कि विद्यार्थियों को अपनी  कला और  प्राचीन परंपराओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

 इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती बबीता ने सभी विद्यार्थियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए भी प्रेरणा और आशीर्वाद दिया |

s://propertyliquid.com