INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

*अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद*

*23000 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान*

पंचकूला, 6 अक्टूबर-  जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 23000 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 22910 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10814 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। वहीं हैफेड द्वारा 16240 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6760 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 2018 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला व पंचकूला अनाज मंडी से 1087 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी से 1690 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2360 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।