*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27979 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

15605 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 25 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 27979 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 15605 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 24 अप्रैल को 1353 गेहूं की खरीद की गई जिसमें 720 मीट्रिक टन  हैफैड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 518 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 115 मीट्रिक टन  पंचकूला अनाज मंडी से शामिल हैं। इसी प्रकार हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन तथा हैफेड द्वारा 1273 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 648 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 477 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 148 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/