अतिरिक्त मुख्य सचिव 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
-एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल व खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
-अंडर-19 डबलस लड़कियों में उन्नति हुडा व पलक अरोड़ा ने जीता खिताब
पंचकूला, 10 नवंबर- 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ के प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में जनस्वास्थ्य यांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह ने सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पचंकूला के चार दिवसीय टूर्नामेंट में 22 जिलो से आए 376 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर दुनिया में ख्याति प्राप्त की है और हरियाणा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों में मेहनत व जोश के साथ खेलने की प्रेरणा भर दी है। आज हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए का सम्मान देने वाला देश की प्रथम राज्य बन गया है।
एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल व खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन व जिला बेडमिंटन एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 डबलस लड़कियों में रोहतक की उन्नति हुडा व झज्जर की मुस्कान सांगवान ने खिताब जीता। लड़कों में मनराज सिंह फरीदाबाद व गगन सोनीपत ने खिताब जीता। अंडर-19 डबलस लड़कियों में उन्नति हुडा व पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कों की अंडर-19 डबलस में रोहतक के ही भारत राघव व रमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के वाईस प्रेजिडेंटस डीपी सोनी, काॅर्डिनेटर डीपी सिंगल, सचिव जितेंद्र महाजन, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल तथा जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य सभी प्रदाधिकारी भी उपस्थित थे।