अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर जांचपड़ताल करते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- मतदाता सूचियों के विशेष पुननिरीक्षण अभियान में प्राप्त दावें व आपत्तियों की सुपर चैकिंग आज हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर की। उन्होंने सेक्टर-14, 15, 10 और सेक्टर 18 के मतदाताओं की दावों व आपत्तियां व वोट के कैंसल होने बारे घर-घर जाकर चैकिंग व जांच पड़ताल की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि प्रदेश के चुनाव विभाग का प्रयास है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची बिल्कुल सही हो उनमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक किया गया। इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों कीे रैशनललाईजैशन की गई और उसके बाद मतदाता सूचियों व फोटो पहचान पत्रों की कमियां दूर की गई। 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक मतदाताओं से दावे व आपत्तियां मांगी गई। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को भी विशेष अभियान चलाकर सभी बीएलओ प्रात 9 से 5 बजे तक अपने मतदाता केंद्रों पर उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों छुट्टियों के दिनों में मतदाताओं की समस्याओं को दूर किया। शनिवार व रविवार के विशेष अभियान का उद्देश्य था नौकरी पेशा लोग छुट्टी वाले दिन अपने परिवार का वोटर कार्ड चैक करके उसे शनिवार व रविवार को मतदान केंद्र पर जाकर अपने फार्म बीएलओ को दें और कमियों को दूर करवाना था। इस सुपर चैकिंग के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी संतलाल, नायब तहसीलदार अजय राठी भी साथ रहे।

https://propertyliquid.com