*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पोषण पखवाड़े के आयोजन को लेकर अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
 

-नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उन्हें किया जाए कवर-वर्षा खनगवाल

For Detailed




पंचकूला, 22 मार्च-               अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 3 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे पोषण पखवाड़े को लेकर संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान लेबर क्लाॅस व अन्य वर्करों के बच्चों को चिन्हित कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाये।


     उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पखवाड़े के दौरान नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाये और उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालक मेलों के दौरान गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा गांव के सबसे स्वस्थ्य बच्चे को सम्मानित भी किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला की सभी आंगनवाड़ियों की नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि वहां कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जा सके ताकि सभी आंगनवाड़ियों को आदर्श आंगनवाड़ी के तौर पर विकसित किया जा सके।


     उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान गांवों और शहरों में डाईटीशियनों के व्याख्यान आयोजित करवाएं ताकि लोगों को घर में ही उपलब्ध चीजों से पोष्टिक आहार बनाने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा 0 से 6 वर्ष के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाये ताकि कुपोषित बच्चों का समय रहते इलाज किया जा सके। उन्होंने आयुष विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों व शहरों में रहने वाले लोगों को प्रोटीनयुक्त मोटे अनाज के सेवन के बारे में जागरूक करें ताकि बच्चों में प्रोटीन की मात्रा को पूरा किया जा सके। इसके अलावा स्कूलों व गांवों में योग शिविर भी आयोजित किये जाएं।
     श्रीमती खनगवाल ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को अनीमिया, पोष्टिक भोजन तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं।
     इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर, उप सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन, आयूष विभाग से डाॅ. सांत्वना, सीडीपीओ आरू वशिष्ठ सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/