अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पंचकूला 5 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के क्षेत्रीय अधिकारियो की बैठक लेकर परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इस योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़कर योजना को सफल बनाएं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को तभी मिलेगा जब उनके परिवार पहचान बन जाएगें। उन्होंने बताया कि सरकार की 100 से ज्यादा जनकल्याणाकरी योजनाएं क्रियान्वित हैं जो परिवार पहचान पत्र से जोडी गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के विशेषकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि वे सभी लोग आगे बढकर अपने पहचान पत्र बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ जल्दी मिले ओर वे समाज की मुख्यधारा से जुड सके। बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक नीरज, शिक्षा, राजस्व, एवं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।