*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अतिरिक्त उपायुक्त ने 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

श्रीमती खंागवाल ने सभी अधिकारियों को लग्न व मेहनत से अपनी  जिम्मेवारियों को निभाने की करी अपील

श्रीमती खंागवाल ने योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए उचित दिशा- निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 जून अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने 21 जून को होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागो के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्रीमती खंागवाल ने योगदिवस के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए।


उन्होने बताया कि नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर 19 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक टाउन पार्क से सैक्टर 5 के परेड ग्राउंड तक योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। योग मैराथन में स्कूल, कालेज, गुरूकुल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइडख् पुलिस पर्सनल और स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर व तख्ती लेकर चलेंगे। इसके अलावा 19 जून को 7 बजे से 8 बजे तक परेड ग्राउंड में सभी भाग ले रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ पाईलैट रिर्हसल करवाई जाएगी। 21 जून को नौंवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले के चारों खंडो पर भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। योग दिवस में ब्लाॅक स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरंपच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट कैडेट, स्कूल, कालेज, गुरूकुल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, पुलिस पर्सनल एंव इच्छुक जनसाधारण हिस्सा लेंगे।

श्रीमती खंागवाल ने शिक्षा विभाग को अपने स्कूली बच्चों की भागेदारी सुनिश्चित करने व उनके आने जाने के उचित प्रबंध के लिए रोडवेज से समनव्य स्थापित करने को कहा। उन्होने नगर निगम पंचकूला व कालका को योग दिवस के वैन्यू की साफ-सफाई व अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग, खेल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागो को दी गई विभिन्न जिम्मेवारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को योग दिवस पर परेड ग्राउंड में सुरक्षा के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी अधिकारियों को 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक टीम के रूप में काम करके व आपस मे समन्व्य स्थापित कर सफल बनाना है। श्रीमती खंागवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों की जंहा भी ड्यूटी लगाई गई है लग्न व मेहनत से अपनी  जिम्मेवारियों को निभाने की भी अपील की।

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के खण्ड पिंजौर, रायपुररानी, मोरनी एवं बरवाला में पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। योग दिवस पर ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी जैसे आसनों का प्रतिभागियों और आईटीबीपी के 1000 जवानों द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन किया जाना है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश राजेश पुनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डीआईओ सतपाल कौशिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/