*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में 4 मार्च को महिला दिवस का किया जाएगा आयोजन

-विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- ’नारी का सम्मान, देश का मान’ इसी परंपरा के अंतर्गत पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में 4 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए ‘उड़ान महिला मंच’ की चेयरपर्सन डिंपल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन ‘उड़ान महिला मंच’ और नारी स्वाभिमान मंच द्वारा किया  जाएगा।


उन्होंने बताया कि पंचकूला की एसडीएम ऋचा राठी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी जबकि समाज सेवक एवं महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट जगमोहन गर्ग अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करेंगे। इसके साथ साथ अपनी मधुर आवाज में आरजे मीनाक्षी सभी महिलाओं को प्रेरित करेंगी। वार्ड नंबर  3  की काउंसलर रितु गोयल, वार्ड नंबर 4 की काउंसलर सोनिया सूद, समाज सेविका गार्गी जिंदल, इंद्रा गुप्ता संपादिका अगर्जन पत्रिका अपनी गरिमय उपस्थिति देंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ऐसी सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा,  जिन्होने करोना काल में बड़े धैर्य और विश्वास के साथ अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज, देश व जरूरतमंदों को समय पर भोजन, दवाइयां व मास्क बनाकर सहायता की। इसके साथ-साथ डॉक्टर, वकील, अध्यापक, साहित्यकार व बिजनेस वूमेन भी जो अपने परिवार का अकेले ही पालन-पोषण कर रही है और समाज सेविका जो अपनी योग्यता के बल पर अपने आसपास जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं, उन्हें भी   उनकी योग्यता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।