*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

चंडीगढ, 9 नवम्बर-

हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा छठी में लगभग 93 सीटों व कक्षा नौंवी में 22 सीटों पर दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा।

For Detailed News-

         इस संबंध में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल वी.डी. चंदौला ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिणक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी जिसमे बहु-विकल्प प्रश्न दिए जाएंगे।

         शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में कक्षा छठी में लडक़ों के लिए लगभग 83 सीटें व लड़कियों के लिए 10 सीटें और कक्षा नौंवी में लडक़ों के लिए 22 सीटें हैं। उन्होंने कहा सीटों की वास्तविक संख्या पासआऊट और नाम वापस लेने की संख्या पर आधारित होगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि दाखिले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आधार पर केवल मैरिट आधार पर ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कुल सीटों में से क्रमश: 15 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत सीटें और अन्य पिछड़े वर्गों- नॉन क्रिमिलेयर के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। शेष सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें भूतपूर्व सैनिकों सहित सेवारत सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2009 से 31 मार्च, 2011 के बीच जन्में लडक़ें शैक्षिणक वर्ष 2021-2022 सत्र के दौरान कक्षा छठी में और 1 अप्रैल, 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच जन्में लडक़ें कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए पात्र होंगे।

आवेदक स्कूल की बैवसाइट www.aissee.nta.nic.in  पर 19 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।