*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अंत्योदय मेले के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों का साकार कर रही सरकार : पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा

– पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बीडीपीओ कार्यालय में किया अंत्योदय मेले का अवलोकन


सिरसा, 01 दिसंबर।

For Detailed News-


वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित करने में अपना दायित्व निभा रही है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सकारात्मक सोच को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए आजादी अमृत महोत्सव के तहत अंत्योदय मेला लगाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दो दिवसीय अंत्योदय मेले में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है।


वे बुधवार को स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों के अवलोकन कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठ भाजपा नेता रतनलाल बामणिया, मक्खन सिंह ख्योवाली, हनुमान कुंडू, जगत कक्कड़, वीर शांति स्वरूप, एमसी नारायण पाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com
जगदीश चोपड़ा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश भर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित किए गए लाभपात्रों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। अंत्योदय मेले में 19 विभागों के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र अनुसार लाभार्थियों को देने में अपनी जिम्मेवारी निभाई। उन्होंने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से आमजन की आय के स्रोत बढ़ेंगे और युवाओं को अपनी इच्छा अनुसार व्यवसाय करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही लोगों को ऋण संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही है।

प्रशासन प्रभावी रूप से अंत्योदय मेले का पात्र लोगों तक पहुंचा रहा है लाभ : एसडीएम जयवीर यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सरकार का मेले लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाया जा सके और जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का यह भी उद्देश्य है कि विकास की दौड़ में पीछे रहे लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएं।  

अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने लगवाई वैक्सीन :
अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की स्टॉल भी लगाई गई है। जिसका लाभार्थी लाभ उठा रहे हैं। मेला में कोविड-19 के नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और मेला में आने वाले व्यक्तियों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। बुधवार को जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार ने मेले का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जानकारी हासिल की और वहां पर सुविधाओं का जायजा लिया। वैक्सीनेशन स्टॉल पर पहुंच कर सीईओ सुशील कुमार ने स्वयं कोविड की दूसरी डोज लगवा कर वैक्सीनेशन का संदेश दिया।